Menu
सेन समाज की प्रगति के लिए सेन जागृति वेबसाइट के द्वारा एक पहल ........ एकता से श्रेष्ठता की ओर

संयोजक का विनम्र संदेश


chairman pic
सैन समाज सेवक, डॉ.ओमप्रकाश भाटी जोधपुर की ओर से भारत वर्ष के सम्पूर्ण नाई/सैन/ सेन/नापित/सविता/ठाकुर/खवास/ब्राह्मण-न्यायी/ नायीपाण्डे/चंद्रवैध/वालंद/वाणंद/अलहदा/महता/याज्ञिक/कैलासी/महला /नायिन्दा/भंडारी/मरुथवर आदि सभी क्षौरकार समाज सैन बंधुओं की सेवा में घर बैठे ही समाज से जुड़ने और समाज को जानने के लिएसब से सरल साधन के रुप में यह डिजिटल मंच सादर समर्पित है। जहाँ समाज की विभिन्न संस्थाएँ और आम सैन बंधु भी, अपनी पहचान, परिचय और समाज के प्रति अपनी भावना तथा योजना को सभी के साथ साझा कर सकते हैं। अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए उचित वर/वधु तलाश कर सकते हैं और बीमारी या दुर्घटना जैसी विकट परिस्थिति में अपने ही समाज से मदद भी ले सके। विकट घड़ी में आवश्यकता पड़ने पर अपने आसपास ही सैन समाज के ही रक्तदाता तलाश सकते हैं। देशभर के अलग अलग क्षेत्रों और राज्यों में सैन समाज का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर क्या है? कितने उद्योगपति, व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर आदि हैं? कौन है और कहाँ है? सबकुछ जान सकते हैं।......

संस्थाओं को सैन समाज हित में राष्ट्र स्तरीय साझा कार्यक्रम तैयार करने की आसान सुविधा उपलब्ध होगी। संस्थाएँ अपनी योजना और कार्यक्रमों की पहुँच देश के प्रत्येक सैनबंधु तक बना कर अपनी एक राष्ट्रिय पहचान भी कायम कर सकेगी।

संगठन की असीम शक्ति को जानकर ही "एकता से श्रेष्ठता की ओर" के ध्येय और पूरे समाज का साथ मिलने की अभिलाषा कोलेकर इस वेबसाइट को प्रारम्भ करने का अंतिम उद्देश्य यही है कि, जमाने के साथ चलते हुए इस आधुनिक तकनीक का सदुपयोग करके भारत भर के सभी सैन परिवारों/बंधुओं को एक ऐसा मंच प्रदान करा जाए, जहाँ सम्पूर्ण सैन समाज परस्पर जुड़ सके और एक दूसरे के बारे में जान सके। मुझे विश्वास है कि, हम सभी के आपसी प्रयासों से धीरे-धीरे समय गुजरने के साथ इस "वेबसाइट मंच" के माध्यम से देश के सैन बंधुओं में पहले संवाद और फिर भावनात्मक जुड़ाव पैदा होगा, जो सामाजिक एकता की नींव साबित होगा।

सूचना क्रांति के युग में उपलब्ध तकनीक और सैन समाज के लिए एक साझा मंच की आवश्यकता को जानकर भविष्य की उपयोगिता के लिए ही इस ऑनलाइन "भारतीय सैन जाग्रति मंच" का शुभारम्भ किया गया है।

"मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया" इसी भावना के साथ मैं, समस्त भारतवर्ष के उपरोक्त अनुसार विभिन्न नामों की पहचान रखने वाले क्षौरकार समाज को यह डिजिटल "अखिल भारतीय सैन जाग्रति मंच" सादर समर्पित करते हुए, इस मंच की उपयोगिता और सफलता के लिए हृदय से आमंत्रित करता हूँ।

मंच संयोजक तथा प्रायोजक
डॉ. ओमप्रकाश भाटी

वेबसाइट संचालक
डॉ. ओमप्रकाश भाटी
अध्यक्ष
अखिलराजस्थानराज्यसैनयुवापरिषद


Latest News & Events

दैनिक सूचना / सैनसमाचार पत्र,सैन समाज में होने वाली दैनिक गतिविधियों / कार्यक्रमों तथा बच्चों के परीक्षा परिणामों / अन्य उपलब्धियों के समाचार यहाँ अपलोड कर सकते हैं।

मंच पर पंजीकृत सेनबंधु को निम्न सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होंगी

  • 01

    सामाजिक परिचय– पूरे देश के किसी भी गाँव/ शहर में रहने वाले सेन परिवारों के सदस्य, उन सदस्यों की उम्र, शिक्षा, नौकरी-व्यवसाय, पद, वैवाहिक स्थिति निवास स्थान का पता आदि आदि प्रमुख जानकारी प्राप्त सकेंगे।


  • 02

    आपदा में मदद - गंभीर लम्बी बीमारी, बड़े ऑपरेशन, दुर्घटना और आगजनी, भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा की विकट परिस्थितियों में, वह चाहे तो समाज को मदद के लिए सूचित कर जायज और उचित सहायता की मांग सकता है।


  • 03

    विवाह सम्बन्ध - सेनबंधु घर बैठे ही पूरे देश के किसी भी गाँव/ शहर में रहने वाले सेन परिवारों में विवाह योग्य और विवाह के इच्छुक युवक/युवतियों के बायोडाटा देखकर अपने समकक्ष और योग्य वर/वधु तलाश करके उनके परिवार के मुख्या से संपर्क भी कर सकेंगे। यह सेवा भी मंच की ओर से बिलकुल मुफ्त समर्पित है।


  • 04

    ब्लड डोनर से सम्पर्क सेनबंधु पूरे देश के किसी भी गाँव/शहर में आपातकालीन परिस्थिति में रक्त/खून कीआवश्यकता पड़ने पर जिस रक्त ग्रुप की आवश्यकता होगी उसी रक्त ग्रुप के रक्तदाता, जो आपकी जरुरत वाली जगह के आसपास ही उसी क्षेत्र में उपस्थित होंगे, उन रक्तदाताओं से संपर्क कर पाएँगे।


  • 05

    सेन समाज के छात्रावास, धर्मशाला और मंदिर देश भर में सेन समाज के छात्रावास, धर्मशाला और मंदिर आदि सम्पतियों को जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे जब भी आप दूसरे शहर प्रवास पर जाएँ तो घर बैठे ही पहले उस शहर में समाज की धर्मशाला, छात्रावास में सम्भवतः अपने ठहरने की व्यवस्थता सुनिचित कर सकेंगे।


  • 06

    NEWS,GALLERY & BLOGS सेनबंधु अपने बच्चों की शैक्षणिक, खेलकूद, प्रतियोगिता में हासिल उपलब्धियों और सफलताओं के समाचार, फोटो /विडिओ सहित इस मंच माध्यम से पूरे भारत के सेन समाज में प्रचारित – प्रसारित कर सकेंगे। इसी प्रकार से सेन संस्थाएँ भी अपनी और कार्यक्रमों को सेन समाज में प्रचारित – प्रसारित कर सकेंगे।


  • 07

    देश मेंसमाज के डॉक्टर इंजीनयरकी पहचान/परिचय


  • 08

    खेल/शिक्षा में विशेष उपलब्धि प्राप्त सैनबंधुकी पहचान/परिचय


  • 09

    देश में संचालित सैन संस्थाओं का परिचय/ संपर्क सूत्र


  • 10

    देश में समाज के परिवारों का परिचय/ संपर्क सूत्र


ऑनलाइन सेवाओं हेतु प्रपत्र/फॉर्म यहाँ भरें

    नाई/सैन समाज की उत्पत्ति पुराणों में नाई जाति का वर्ण, ब्रह्मण और क्षत्रिय होने के प्रमाण

    सैन समाज के वैदिक महर्षि/संत

    महर्षि सविता
    महर्षि कौण्डिल्य
    महर्षि मातंग
    महर्षि हडप्पन
    संत शिरोमणी सैन जी
    सैन समाज और बौद्ध धर्म -अर्हत आचार्य उपालि
    सैन समाज और जैन धर्म - भगवान महावीर
    संत शिरोमणी सैन जी महाराज और सिख धर्म
    सैन समाज और सिख खालसा पंत
    आराध्य सती माता नारायणी, अलवर
    पीठाधीश्वर सेनाचार्य स्वामी अचलानन्द गिरिजी महाराज


    समाज के राजा/महाराजा

    सम्राट महापदमनन्द
    चन्द्रगुप्त मौर्य
    सम्राट अशोक
    उत्तरी भारत और गुजरात के नाई राजवंश